रायपुर, तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच के घर रात्रि को चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया । जानकारी के अनुसार नान्दशा जागीर निवासी रघुनाथ सालवी के घर पर मकान के पिछे वेंटिलेशन को तोड़कर मकान के अंदर घुसकर कमरे से लाखो रुपयों के चांदी वें सोने के आभूषण व नगदी रूपये लेकर भाग निकले । शनिवार सुबह पांच बजे जब गृह स्वामी जगे तो कमरा अंदर से बंद था तो उन्होंने अपनी पत्नी को बताया एवं जब पता लगाया तो कमरे के पीछे वेंटीलेसन टुटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था बिखरे सामान को देखकर पत्नी सायरी देवी अचेत हो गयी एवं प्रातः 5. 30 बजे रायपुर पुलिस को चोरी की जानकारी दी पुलिस के भवानी सिंह एवं साथी स्टॉफ मोके पर पहुँचे एवं मौका मुआयना किया एवं गांव मे लगे सीसी टीवी फुटेज को चेक किया एवं मुकदमा दर्ज क़र कार्यवाही शुरू की ओर जांच रायपुर थाने के दिवान ओंकार सिंह को सौपी ।