राजेश कोठारी
करेड़ा। आदमी कितना भी होशियार हो लेकिन आखिर चोरी में पकडा ही जाता है। ऐसा ही मामला सामने आया करेडा ग्राम पंचायत का जहां एक व्यक्ति ने सरपंच, सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टा जारी कर दिया इसकी पोल तब खुली जब रजिस्ट्री करने गया।इसको लेकर सचिव ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार करेड़ा ग्राम पंचायत के अमरपुरा गांव के सत्यनारायण पिता घीसु लाल तेली सरपंच पुष्पा टांक व सचिव भृगु नाथ शाह के हस्ताक्षर शुदा आवासीय मकान का पट्टा संख्या 86 बुक संख्या 362 मिसल संख्या 112/ 2023 ,24 दिनांक 5 फरवरी 2024 को जारी कर दिया। उक्त पट्टे को लेकर सत्यनारायण तेली पट्टे की रजिस्ट्री करवाने के लिए गया तो जानकारी हुई की सत्यनारायण तेली ने अपने आवासीय मकान का फर्जी पट्टा बना लिया । वहीं तहसील कार्यालय में सत्यनारायण ने मुझे देख कर फर्जी पट्टा व रजिस्टर के कागज छोड़कर फरार हो गया। वहीं सचिव का कहना है कि इस नम्बर की पटटा बुक पंचायत में नहीं है । इसको लेकर सचिव भृगु नाथ शाह ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी वहीं इस फर्जी पट्टे को लेकर सवाल भी खडा हो रहा है की आखिरी ये पट्टा बुक कहां से आई ? कहीं ऐसा तो नहीं और किसी के फर्जी पट्टे बने हो ? खैर जो भी हो जांच के बाद ही पता चलेगा ।
आखिर ये पट्टा कैसे बना मेरी जानकारी में नहीं है न ही मैंने हस्ताक्षर किए उक्त पट्टे पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर हैं ।
पुष्पा टांक, सरपंच, करेड़ा
उक्त पट्टा हमने जारी नहीं किया तो मेरे हस्ताक्षर कैसे हुए शक होने पर पट्टा देखा तो मेरे फर्जी हस्ताक्षर थे जिस पर मैंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया।
भृगु नाथ शाह, सचिव, ग्राम पंचायत करेडा