काछोला – क्षेत्र के सरथला ग्राम पंचायत के एक मात्र राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय भवन की जर्जर हालत और दीवारों की दुर्दशा को देखकर मानो ग्राम पंचायत प्रशासन हादसे का ही इंतज़ार कर रहा है ! ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि सरथला धार्मिक दृष्टि से पूरे राजस्थान मे सरथला श्याम के नाम से मशहूर है और यहाँ तक आयोजित मेले और धार्मिक कार्यक्रमों में दूर दराज से श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ हर वर्ष आती है! ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर आयुर्वेदिक और मेडिकल इलाज के लिए ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं को कही जाने की जरूरत नही पड़ती है! आयुर्वेदिक भवन का निर्माण काफी वर्षों पहले हुआ था। अब ग्राम पंचायत स्तर पर नए भवन की दरकार है! वर्तमान सरकार भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को महत्व दे रही है! ऐसे में भवन का जीर्णोद्धार अति आवश्यक है! ग्राम पंचायत को भी समय समय पर भवन के जीर्णोद्धार के लिए सूचना दी गई है लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई !
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि सरकार के लिए जनता की प्राथमिकता सुविधाएं शिक्षा स्वास्थ्य और मकान होनी चाहिए लेकिन वर्तमान सरकार मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रही है! विद्यालयों चिकित्सालयो के भवनों की हालत जर्जर हो गयी है अधिकांश भवनों को मरम्मत की दरकार है!