भीलवाडा l सर्व समाज व प्रेम नगर के खटीक समुदाय के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली का आभार व्यक्त करते हुए नव मनोनीत भाजपा जिला महामंत्री बंसी लाल पटेल का स्वागत सम्मान अभिनंदन किया
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभास चौधरी भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ,ज्योति आशीर्वाद जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर, शोभिका जागेटिया, मंजू पालीवाल जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सह प्रवक्ता अरुण जैन किसान नेता उदय लाल भडाणा भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामदेव बेरवा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हामिद मोहम्मद शेख ओबीसी जिला मोर्चा प्रभारी राजेश सेन पूर्व जिला महामंत्री राकेश पाठक पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवलाल डीडवानिया सेवानिवृत्त सीआई राजमल खींची डॉक्टर जगदीश खटीक उपस्थित थे
मंच का संचालन कवि रामनिवास रोनी ने किया
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा हमने प्रत्येक कार्यकर्ता की क्षमता के अनुसार व योग्यता के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ग जाति समुदाय को दायित्व दिया है कार्य करने का अवसर दिया है अब वक्त आ रहा है सभी वर्गों का व जातियों का आने वाले नगर पालिका व नगर परिषद में भाजपा के हाथों को मजबूत करते हुए भाजपा का बोर्ड बनावे
इसी अवसर पर दामोदर अग्रवाल ने कहा कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल हर क्षेत्र में विफल रहा है जनता हर क्षेत्र में परेशानियां झेल रही है किसान बहुत ही दुखी हो चुका है आने वाले दिनों में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी व उपचुनाव, नगर पालिका ,परिषद के चुनाव में भाजपा का पुनः परचम लहराएगी
इस अवसर पर दीपक खटीक चांद करण खोईवाल श्याम लाल खींची प्रभु लाल खोईवाल दलीचंद खोईवाल मदन डीडवानिया पप्पू लाल पटेल मांगीलाल खोईवाल सुभाष टेपण शंकर लाल खींची आदि कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी
अंत में नव मनोनीत जिला महामंत्री बंसीलाल पटेल ने जिला कार्यकारिणी ,प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व कहा जिस विश्वास से मुझे दायित्व सौंपा है मैं आपकी कसौटी पर खरा उतरूंगा व पार्टी की रीति नीति के अनुसार चलूंगा व आपके विश्वास को पूर्ण रूप से बनाये रखूंगा
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |