सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की बैठक संपन्न
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए – संस्थापक दिनेश माली
उदयपुर।स्मार्ट हलचल/सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की बैठक शिव दर्शन, माली कोलोनी, उदयपुर में हुई। संस्थापक दिनेश माली ने बताया कि बैठक में संसदीय प्रत्याशीयों को प्रमुख मांगे रखते हुए ज्ञापन दिया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना करवाना ।ओबीसी के हित में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक भागीदारी देना व अन्य पिछड़ा वर्ग को राजस्थान में 21% के बजाय 27% मंडल आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी जगह आरक्षण लागू करना ।उप जनजातीय क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान में प्रदत्त आरक्षण को 0% कर दिया गया है ,उसे आबादी के अनुसार आरक्षण दिलाना । अन्य पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों के नाम पर राजस्थान के हर शहर एवं गांव में पिछड़ा वर्ग की मांग अनुसार मार्गो व चौराहों का नामांकन कर उनके आदमकद मूर्ति की स्थापना करवाना। अन्य पिछड़ा वर्ग जो पूरे देश में 62 प्रतिशत है ।वर्तमान में उदयपुर चित्तौड़गढ़ में भी 62% है ।उनके अनुसार पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के पार्षद उपमहापौर, जिला प्रमुख, उपसभापति व उपाध्यक्ष पद पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन दिया गया। बैठक में संस्थापक दिनेश माली ,अध्यक्ष लोकेश चौधरी, संरक्षक रमाकांत अजारिया,कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सुहालका,उपाध्यक्ष पी . एस .पटेल,संरक्षक भंवरलाल सुहालका आदि उपस्थित थे।