रामप्रसाद माली
गंगापुर — स्मार्ट हलचल/सर्व पित्र अमावस्या के अवसर पर गंगापुर गायत्री चेतना केंद्र पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए सच्चे हृदय से किए गए तर्पण से पितरों को तृप्ति मिलती हैं इसी भाव को लेकर आज गंगापुर गायत्री चेतना केंद्र पर सैकड़ो लोगों ने अपने पितरों को जलांजलि अर्पित की पितृ तर्पण कार्यक्रम के बाद यज्ञ हवन किया गया गायत्री चेतना केंद्र के तहसील प्रभारी चांदमल सेन ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के आखिरी दिन समस्त गायत्री परिजनों ने अपने पितरों के साथ देश और समाज की सेवा में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महापुरुषों को भी जलांजलि प्रदान की गई एवं समस्त मानव जाति के मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई