बानसूर। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई बानसूर के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान व गुरु पूर्णिमा साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन कस्बें के महनपुर रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश भार्गव की अध्यक्षता में इकाई संरक्षक डॉ. शशिकांत बोहरा के सानिध्य में किया जाएगा। बानसूर इकाई अध्यक्ष योगेश ढा़चौलिया ने बताया कि कार्यक्रम में कोटपूतली – बहरोड जिले की सातों इकाइयां के साहित्यकार, कवि, लेखक व परिषद के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान जिले के 9 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।













