ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|सर्वोदय ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. बानसेन कि साधारण मीटिंग रखी गई, जिसमे अध्यक्ष नारायण लाल लढ्ढा एवं उपाध्यक्ष श्याम लाल जाट एवं संचालक मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पीपलवास समिति विभाजन के बाद पीपलवास समिति को 15 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया, हिस्सा राशि देने ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एवं समिति में एक नया लैपटॉप लाने का निर्णय लिया गया, वेतन वृद्धि के लिए, व्यवस्थापक की कर कुशलता सहायक व्यवस्थापक की मेहनत को देखते हुए व्यवस्थापक के वेतन में ₹3000 प्रतिमा की वृद्धि की गई, एवं सहायक व्यवस्थापक के ₹1000 की वेतन में वृद्धि की गई। यह सभी निर्णय सबकी सहमति से पारित किया गया। मीटिंग अध्यक्ष नारायण लाल लढ्ढा की उपस्थिति में बुलाई गई, निर्णय सभी संचालक मंडल सदस्यों के कहने पर लिया गया।


