मुकेश खटीक
मंगरोप।जिले के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भीलवाडा शहर एवं जिले सहित राजस्थान के कई हिस्सों में अनैतिक तरीके से लोन माफियाओं एवं ब्याज माफियाओं का समानान्तर बैंको का संचालन कर आमजन को सस्ते लोन देने का झांसा देकर भोले भाले लोगों से मनमानी अवैध राशि वसूलकर उनके जीवन को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने एवं उनका आर्थिक शोषण करने के खिलाफ आवाज उठाई हैं।बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दयाराम दिव्य के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा,जिला मंत्री गोपाल तेली,अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पुरण डिडवानिया,जिला महामंत्री हिरालाल बोहरा,जिला उपाध्यक्ष शिवलाल चन्नाल,एल एन इनाणी,रतन माली आदि ने रविवार को उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा के भीलवाडा प्रवास पर सर्किट हाउस मे भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
विभिन्न संस्थाओं ने लोन माफियाओं एवं अनैतिक को-ऑपरेटिव सोसायटीयो के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।ज्ञापन के जरिए बताया है कि कई लोग जो बरसों से राज्य की सत्ता पर काबिज होने वाली विभिन्न पार्टियों की सरकारो के संरक्षण में रहकर लोगों को सस्ते लोन देकर उसकी अनैतिक रूप से कई गुना राशि की भरपाई वसूलकर आमजन का जीना दूभर कर रहे है।भीलवाडा में भी ऐसी ही कोआपरेटिव सोसायटिया जो कि सहकारिता विभाग से रजिस्टर्ड होकर गरीब,कामकाजी महिलाऐं एवं खासकर एससी/एसटी वर्ग व मध्यमवर्गीय परिवारो को अपना निशाना बनाकर उनकी जमीनो व मकानो के कागजात एवं खाली चैक लेकर ब्याज पर रूपये देने के नाम पर लूट मचा रखी है।जिनमें नियम एवं कानून कायदें उन्हीं के चलते है वहीं रूपयो की रिकवरी के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि से जुडे अपराधी किस्म के लोगो को एजेन्ट बनाकर भोले भाले लोगों से जबरन कई गुना राशि वसूल कर रहे है।छोटे एवं अन्य कई ऋणों में गरीब लोगो की कागजी खानापूर्ति में उनसे कई जगहो पर हस्ताक्षर करवाये जाते है जितने पैसे वो नहीं लेते है उसके चारगुना पैसे पेनेन्टी सहित अन्य चार्ज जोडकर उनका शारीरिक,आर्थिक व मानसिक शोषण कर उन्हें बर्बाद कर रहे है।रूपये नहीं देने पर मनमर्जी से खाली चैको में राशि भरते हुए धारा 138 के तहत कोर्ट में केस दायर कर उनके साथ मारपीट व जबरन वसूली तक करने का प्रयास करते है।ऐसी घटनाओ से आहत शहर व जिले सहित राजस्थान में हर रोज परिवार सहित कई लोग आत्महत्याएँ करने जैसी घटनाओ में बढ़ोतरी होती जा रही हैं।कई परिवार लोन लेकर परिवार को चलाने के चलते लाखो रूपयो के कर्जदार हो चुके है।ऐसे लोन माफिया एवं अवैध आर्थिक अपराध को बढाने वाले सरगना,क्रेडिट सोसायटी एवं को ऑपरेटिव सोसायटी का गठन कर इन सोसाईटीयों के बहाने आर्थिक अपराध का करोडो का कारोबार खड़ा कर चुके है।जो कि नियमों के विपरित समानान्तर बैको का संचालन कर सरकार,शासन एवं कानून की धज्जिया उडाते हुए अपनी मनमर्जी से राजनैतिक संरक्षण एवं आपराधिक विचार से परिवार के मुखिया के बहाने मानवता को लील रहे हैं।जिससे आर्थिक आंतकवाद जैसे हालात पैदा हुए है।हालांकि पुलिस ऐसे प्रकरणो में कार्यवाही करती है।लेकिन गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की कमजोर आर्थिक हालात के चलते उनके मकडजाल में फंसकर कई परिवार अपनी जीवन लीलाएँ समाप्त कर रहे है ऐसे कई मामले मीडिया की सूर्खियों में भी आते रहे है लेकिन इनपर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण उचित कार्रवाई नहीं होती हैं।विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उक्त अनैतिक संस्थाओं के खिलाफ ईडी,सीबीआई जॉच कराने की मांग की हैं।