Homeभीलवाड़ासात दिवसीय विष्णु नवकुंडात्मक महायज्ञ का समापन कल

सात दिवसीय विष्णु नवकुंडात्मक महायज्ञ का समापन कल

करेड़ा – क्षेत्र के भोपा की केमरी में चल रहे हैं 8 दिवसीय नवकुंडात्मक विष्णु महायज्ञ का समापन सोमवार को मूर्ति प्रतिष्ठान व कलश स्थापना के साथ पूर्णाहुति होगी आयोजन कर्ताओ ने बताया की भोपा की कमेरी स्थित देवथडी श्याम मंदिर शिव मंदिर में कलश स्थापना व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का 8 दिवसिय कार्यक्रम 8 जुलाई से शुरू हुई जिसने गणपति स्थापना देव पूजन हवन शोभायात्रा के बाद सोमवार को मूर्ति प्रतिष्ठान व कलश स्थापना के साथ ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES