पुलिस टीम ने जयपुर होटल से आरोपी को किया गिरफ्तार
मुलजिम से पूछताछ में साईबर अपराध मे अपने बैंक अकाउन्ट का उपयोग करना भी सामने आया
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)। ग्रामीण डाक सेवा व एस.एस.सी.जीडी भर्तीयो में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रूपयें ऐठने के आरोप पुलिस ने एक मुलजिम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार आर्या एंव वृत्ताधिकारी वृत कोटडी प्रमोद कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे मन थानाधिकारी गिरिराज कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना कोटडी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी द्वारा ग्रामीण डाक सेवा व एस एस सी जी डी मे नौकरी का झांसा देकर 60 लाख रूपयें ऐठने के आरोप पर थाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 229/2024 धारा 316(2),318(4), 61 (2) (बी) बीएनएस मे मुल्जिम को पुलिस टीम द्वारा जयपुर होटल से डिटेन किया बाद में पुछताछ व अनुसंधान के दौरान मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान से मुल्जिम द्वारा अन्य भर्तियो में नौकरी लगाने का झांसा देकर रूपये ऐठना व साथ ही मुल्जिम द्वारा साईबर अपराध मे अपने बैंक एकाउन्ट का उपयोग करना सामने आया है। प्रकरण मे मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।मुलजिम अभिमान मैसी पिता रोबर्ट मैसी उम्र 40 साल निवासी एस-3/55 राष्ट्र भारती अकेडमी स्कूल के सामने नेला रोड गोवर्धन विलास गिर्वा उदयपुर हाल निवासी श्रीजी विहार कॉलोनी नियर लाभगढ पेलेस विलेज मोहनपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार किया।कार्यवाही टीम में गिरिराज कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा,मनीष कुमार कानि 854 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा,बनवारी कानि 750 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा,रामसुख कानि 1806 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा,महेन्द्र कानि 2265 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा,मायाराम कानि 2152 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा, नवल प्रकाश कानि 1062 पुलिस थाना कोटडी जिला शाहपुरा रहे।