ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के सतखंडा में कुछ युवा ऐसे जो बेजुबान जीवों के हमदर्द बन उपचार किट लेकर इलाज और बचाव के लिए कोसों दूर तक भी पहुंच जाते हैं, सतखंडा के गौसेवा दल के युवा वर्ष 2011 से यह कार्य पूरी सिद्दत से कर रहे हैं, इससे बड़ी ये बात यह कि इनकी ये सेवा मात्र गोवंश तक ही सीमित नहीं है बल्कि सभी जीवों की मदद करते हैं और ये सभी युवा सुचना मिलते ही अपना मेडिकल किट लेकर 18 से 20 किमी तक भी पहुंच जाते हैं। गजेंद्र सिंह राणावत और संदीप जैन ने बताया कि ये अभी तक 1000 से अधिक गोवंश का बचाव कर चुके हैं, कहीं भी बीमार हो, घायल गोवंश की सूचना पर गोवंश का इलाज कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं।
सतखंडा गौसेवा दल के राजवीर नायक, रतन सालवी कालूराम डांगी, गणेश डांगी आदि भी सेवा दे रहे है।


