भीलवाड़ा व जहाजपुर विधानसभा की कार्यशाला में कल पूर्व मंत्री दवे होंगे मुख्य वक्ता
भीलवाड़ा 8 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए सातों विधानसभाओं में कार्यशालाओ का आयोजन 9 व 10 नवंबर को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 9 नवंबर को 5 विधानसभाओं में कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय पर प्रातः 11 बजे आयोजित भीलवाड़ा विधानसभा की कार्यशाला में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मुख्य वक्ता रहेंगे। इसी प्रकार 11 बजे त्रिवेणी में आयोजित मांडलगढ़ विधानसभा की कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, प्रातः 11 बजे गोकुल डेयरी में आयोजित आसींद विधानसभा की कार्यशाला में मुख्य वक्ता अविनाश जीनगर, दोपहर 1 बजे चामुंडा माता परिसर में आयोजित सहाड़ा विधानसभा की कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, एवं सायं 4 बजे विधायक जनसंवाद केंद्र पर आयोजित जहाजपुर विधानसभा की कार्यशाला में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, जिला उपाध्यक्ष अशोक तलाइच रहेंगे।
इसी प्रकार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे देवथली देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित मांडल विधानसभा की कार्यशाला में मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता एवं दोपहर 12 बजे ही पंचायत समिति शाहपुरा में आयोजित शाहपुरा पंचायत समिति की कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी रहेंगे। सभी कार्यशालाओं में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बीएलए दो सहित बड़ी संख्या में भाजपाई भाग लेंगे।


