भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने सटोरियों और धोखेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है और चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे पांच मोबाइल जप्त किए है इस कार्यवाही शहर के जुआरियों में हड़कंप मच गया । उक्त कार्यवाही कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने और बदमाशो पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम बनाई जिसमे एएसपी पारस जैन के निर्देशन ओर सुपरविजन में सीओ सिटी मनीष बडगुर्जर और वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर के द्वारा जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये, अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। टीम को शनिवार रात्रि को सट्टा खेलने की सूचना मिली जिस पर कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टा खेलने के साथ आम लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले चार आरोपित प्रवीणसिंह पिता राधेश्याम बडवा उम्र 20 साल निवासी बी 9 तेरापंतनगर भीलवाड़ा, राजेश पिता गोपाल लाल माली उम्र 23 साल निवासी बी 204 पुलिस लाईन शिवनगर थाना भीलवाड़ा, शुभम पिता रामावतार वैष्णव उम्र 23 साल निवासी पुलिस लाईन के पीछे भीलवाडा, दिनेश जाट पिता रामस्वरूप उम्र 25 साल निवासी आंगनबाडी के पास शाहपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सट्टे के काम में लिए जा रहे पांच मोबाईल को जब्त किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया, सुभाषनगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर, कोतवाल राजपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक कैलाशचन्द्र भीमगंज थाना, कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचन्द्र, साइबर सेल सउनि आशीष कुमार, हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद थाना भीमगंज, राकेश हैड कांस्टेबल कोतवाली, अशोक हैड कांस्टेबल बडलियास थाना, कांस्टेबल बीरबल, दीपक साईबर सैल, मनीष, समयसिंह, विनोद, पवन, राजेश कुमार, जितेन्द्र शामिल थे ।