सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन ट्राईसाइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव – 2024 के तहत मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रैल को जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के मध्य नजर शनिवार को हरे रंग की थीम पर आयोजित हम भी समक्ष राष्ट्र भी सक्षम के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस लाइन ग्राउंड तक ट्राईसाइकिल रैली और मतदाता शपथ की गतिविधियां आयोजित की गई। ट्राईसाइकिल रैली को स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी एवं एसीईओ ललित कुमार, उपखण्ड अधिकारी टोंक राहुल सैनी एवं नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिव्यांगजन, विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं स्काउट गाइड ने लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को अपना मत देने के लिए उनका ध्यान आकर्षित किया। ट्राईसाइकिल रैली कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
——- पीले रंग की थीम के साथ मतदाता रैली, नृत्य एवं अभिनय की गतिविधि आज ——-
जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राजूलाल शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के पांचवे दिन रविवार को पीले रंग की थीम एवं हम मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे के नारे साथ स्वीप गतिविधि का आयोजन होगा। मतदाता रैली, नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा।