Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़समाजसेवी मदनलाल अजमेरा की स्मृति में सत्संग एवं सम्मान समारोह संपन्न

समाजसेवी मदनलाल अजमेरा की स्मृति में सत्संग एवं सम्मान समारोह संपन्न

ओम जैन

शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/श्री नामदेव बिछावत मंदिर प्रांगण में चित्तौड़गढ़ निवासी स्वर्गीय मदन लाल अजमेरा की स्मृति में सत्संग एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के प्रारंभ में बालाजी म्यूजिकल ग्रुप चित्तौड़गढ़, नारायण सेन सावा, भीलवाड़ा हरणी निवासी सोहनलाल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान समस्त अजमेरा परिवार द्वारा, श्री आर्य गुरुकुल स्कूल चित्तौड़गढ़ के बच्चों को भोजन करवा कर उन्हें भेट व दक्षिणा दी गई। सत्संग मंडल का, तेली समाज के रावजी राजू व लोकेश का, श्री बद्री विशाल मातृकुंडिया मंदिर पुजारी नरेश का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वागत रश्म मे श्री बद्री विशाल मातृकुंडिया, लाल लालबाई फूलबाई कमेटी पुठोली, राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा, सूरज बाड़ी माताजी कमेटी, दुर्गाकुंड राजूराम कमेटी, समस्त तेली समाज मांडल कमेटी, श्री चारभुजा बोरदा कमेटी, श्री झांतला माता पांडोली कमेटी, श्री शनि महाराज आली कमेटी, श्री काबरी महादेव कमेटी, श्री शनि महाराज राजियावास राजसमंद कमेटी आदि कई कमेटियों का अजमेरा परिवार द्वारा तिलक लगा, दुपट्टा पहना साफा बंधवाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली पचलोड़िया एवं युवा प्रदेश उपाध्यक्ष व साहू सिरमौर मेवाड़ ग्रुप एडमिन देवीलाल बंदवाल ने किया।
इस मौके पर लालाराम पंचोली, राजू मंगरोला, रामलाल अजमेरा, भंवरलाल अजमेरा, बंसीलाल बुड, रामचंद्र बाथरा, राजेंद्र राजोरा, बाबूलाल बाथरा, विष्णु तेली, मांगीलाल तेली, जगदीश तेली, गिरधारी लाल तेली, रतन लाल तेली, श्यामलाल तेली, दीपक तेली, रामप्रसाद तेली, बालू लाल तेली, प्रभु लाल तेली प्रकाश तेली, पुरुषोत्तम तेली, घनश्याम गोपालतेली, अशोक राजोरा, पंकज राजोरा, बद्री लाल तेली, मांगीलाल तेली, शांतिलाल तेली, सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू, बारा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, बूंदी तहसील अध्यक्ष केदार मल राठौर, प्रदेश महामंत्री श्याम लाल तेली, बाबूलाल तेली चित्तौड़गढ़ आदि का स्वागत भी किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES