बिजोलिया : क्षेत्र में अवैध सट्टा कारोबार की सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है । इस बार क्षेत्र के 4 सट्टा कारोबारियों ने एक साथ मिलकर सट्टा कारोबार शुरू किया है । ज़िम्मेदारो द्वारा भी इस और ध्यान नहीं देने से क्षेत्र में एक बार फिर सट्टा कारोबार एवं अवैध कारोबार चरम पर है । जानकारी के अनुसार बिजोलिया के माल का खेड़ा में क्षेत्र के 4 सट्टा कारोबारियों ने मिलकर बिजोलिया थाना क्षेत्र और काछोला थाना क्षेत्र की सीमा का फ़ायदा उठाकर एक पठारी पर अवैध कारोबार शुरू किया है । सट्टा चलने से युवा पीढ़ी का भविष्य भी ख़तरे में है । यहां रोज़ाना सैकडो की संख्या में लोग दाव लगाने पहुँच रहे है । वही क़स्बावासीयो ने अवैध कारोबार पर जल्द अंकुश लगाने की माँग की है ।