(राजेश जीनगर, भीलवाड़ा)
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को भले ही दो वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन सरकारी महकमों को अभी भी सत्ता परिवर्तन का अहसास नहीं है। ऐसा ही कुछ नजारा जिले के सबसे बड़े राजकीय हॉस्पिटल महात्मा गांधी चिकित्सालय में मोर्चरी स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर मुख्य द्वार पर देखने को मिला, जहां चिकित्सा विभाग की अनदेखी से राजस्थान सरकार का मुखिया अशोक गहलोत को और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा को दर्शाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां पर लगे इन दोनों नेताओं के फोटो को भी खुर्द-बुर्द किया हुआ है। जो यहां से गुजरने वालों के बीच चर्चा का विषय भी बने हुए हैं की सत्ता विहिन होने का ऐसा हश्र समझ से परे है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी भी बड़े सवाल खड़े करती है की आखिर ऐसा क्यों ?? यह ट्रेनिंग सेंटर सीएमएचओ और पीएमओ कार्यालय के बीच है, और अक्सर दोनों अधिकारियों का इस और से गुजरना भी होता है।


