मामराज मीणा
–अखिल भारतीय केवट सेना महासंघ के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष के निजी आवास पर किया स्वागत
-साफा व गुलदस्ता भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन कर मुह मिठा करवा कर दी बधाई
स्मार्ट हलचल|टोंक विधानसभा क्षेत्र में सऊद सईदी को टोंक जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अखिल भारतीय केवट सेना महासंघ के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष के निजी आवास पर पहुच कर साफा व गुलदस्ता भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन कर मुह मिठा करवा कर बधाई दी
इस अवसर पर अखिल भारतीय केवट सेना महासंघ के संस्थापक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, टोंक जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लि के आमसभा डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोवर्धन कीर, केवट सेना उपाध्यक्ष जितेन्द्र मेहरा, सचिव मोहनलाल कीर, उप सरपंच छोटूलाल कीर, पूर्व वार्ड पंच छीतरलाल कीर,प्रभू लाल मेहरा, लक्ष्मण मेहरा, भवानी राम केवट, बद्रीलाल कीर , परमानन्द मेहरा, गजानंद, नीरज मेहरा, महेन्द्र कीर, हरिराम कीर, नरेश कश्यप, दिनेश कीर, दिलखुश कहार , सहित अनेक समाज बंधु मोजूद थे
तथा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र मेहरा ने बताया की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सऊद सईदी सभी को साथ लेकर चलते हैं खासकर अति पिछड़े हुए समाजों को जिनकी सत्ता एवं संगठन में भागीदारी नहीं होती है जब सऊद सईदी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे तब भी कीर समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए अपनी जिला कार्यकारिणी में शामिल किया था













