दुनिया भर से हज यात्रा पर सऊदी सऊदी अरब गए कम से कम 550 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जहां मौत की वजह भीषण गर्मी बताई जा रही है। वहीं अरब के दो राजनयिकों ने एएफपी को बताया कि मरने वालों में कम से कम 323 मिस्र के नागरिक थे, जिनमें से अधिकतर की मौत गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण हुई।
जानकारी देते हुए एक राजनयिक ने बताया कि सभी मिस्रवासी गर्मी के कारण मरे सिवाय एक व्यक्ति के जो भीड़ में धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं उन्होंने बताया मौत के आंकड़े मक्का के अल-मुआइसिम में स्थित मोर्चरी से प्राप्त हुए हैं। वहीं विभिन्न देशों से आई रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मौतों की संख्या 577 हो गई है, इसके साथ ही राजनयिकों ने बताया कि कम से कम 60 जॉर्डन के नागरिकों की मौत हुई है जबकि अम्मान की तरफ से मंगलवार को दी गई आधिकारिक संख्या 41 बताई गई थी।