पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। शहर के रेलवे स्टेशन से इंदिरा मार्केट क्षेत्र में संडे बाजार लगाने वाले पुराने कपड़ों के व्यापारियों ने रविवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों के विरोध के बाद संडे बाजार स्थगित किए जाने से नाराज ये व्यापारी अपनी आजीविका बचाने की मांग को लेकर महापौर राकेश पाठक के पास पहुंचे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख मांगें और विवाद का कारण:
व्यापारियों की मुख्य मांग है कि या तो रेलवे स्टेशन से इंदिरा मार्केट तक लगने वाले संडे बाजार को यथावत रखा जाए, या फिर प्रशासन उन्हें शहर में किसी अन्य स्थाई जगह पर बाजार लगाने की अनुमति दे।
गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब इंदिरा मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने सड़क पर लगने वाले इस बाजार का विरोध करते हुए आंदोलन किया था। स्थानीय व्यापारियों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने संडे बाजार को वहां से हटवा दिया था, जिसके बाद से पुराने कपड़े बेचने वाले इन व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
व्यापारियों का पक्ष:
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी सुनील ने बताया, “हम पीढ़ी दर पीढ़ी कई सालों से यह काम कर रहे हैं। हम सप्ताह के छह दिन गलियों और चौराहों पर घूमकर पुराने कपड़े इकट्ठा करते हैं और रविवार को इस बाजार में बेचते हैं। हमारे पास इसके अलावा आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। प्रशासन द्वारा अचानक हटाए जाने से हमारे परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।”
प्रशासनिक आश्वासन:
महापौर राकेश पाठक ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें जल्द ही कोई जगह आवंटित नहीं की गई, तो उनके पास आंदोलन को और तेज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।


