दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)स्मार्ट हलचल|सावर उपखंड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा ने शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय, पटवार घर, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और राजीव गांधी सेवा केंद्रों की स्थिति देखी।
निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत कुशायता से हुई, जहां सीनियर माध्यमिक विद्यालय, पटवार घर, आंगनबाड़ी केंद्र, सेवा केंद्र और सामुदायिक भवन का जायजा लिया गया। इसके बाद बिसुदनी, आमली, पिपलाज और गोरधा पंचायत मुख्यालय पर भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई भवनों की स्थिति जर्जर पाई गई। उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
इस अवसर पर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा, कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट, वार्ड पंच छोटू कुमावत और ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।