save education teacher
स्मार्ट हलचल /पावटा/शिक्षकों की 11 सूत्री मांगो के निराकरण की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजापार्क स्थित सूरज मैदान में गुरुवार को शिक्षा बचाओ शिक्षक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक महापंचायत में प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में उत्साह से भरपूर शिक्षक एकत्रित हुए। उपशाखा पावटा से संगठन के जिला सभा अध्यक्ष गजानंद टीलावत, अतरिक्त जिला मंत्री ओमप्रकाश बुनकर व पावटा अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने विरोध प्रतीक काली पट्टी बांधकर, सिर पर काली टोपी पहनकर भाग लिया। सभा को प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, घनश्याम, डॉ. अरुणा शर्मा, संपत सिंह, प्रहलाद शर्मा, बसंत जिंदल, नवीन शर्मा, उमराव लाल वर्मा, अशोक शर्मा, रवि आचार्य व दलीप शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, बीएलओ कार्य से मुक्त करने, शिक्षकों की डीपीसी करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने व शिक्षकों की 11सूत्री मांगो के निराकरण की मांग की। पावटा से बजरंग सिंह राजपूत, उपशाखा मंत्री धर्मपाल कन्नौजिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह शेखावत, महिला मंत्री रतना कंवर, महिला उपाध्यक्ष मीना शर्मा, लालचन्द बेनीवाल सहित अनेक शिक्षकों ने शिक्षक महापंचायत में भाग लिया।
संवाददाता ओमप्रकाश शर्मा पावटा