पूर्वोत्तर रेलवे ने प्राकृतिक संसाधनों को
बचाने हेतु लोगों को किया प्रेरित किया,Save Natural Resources
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर अपूर्व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने हेतु पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) वाराणसी मंडल पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इस दौरान गुरुवार को वाराणसी सिटी रेलवे पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अशित घोष एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजू यादव द्वारा खाद्य पदार्थों में हाइजीन मेन्टेन करने के लिए कैटरिंग यूनिटों का निरीक्षण किया खाद्य व पेय पदार्थों का नमूना संकलन किया गया। यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गयी । सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने हेतु कपड़े एवं जुट के थैले निःशुल्क वितरित किये गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक राजू यादव द्वारा खाली बोतलों का निस्तारण करने के लिये बॉटल क्रशर मशीन की कार्यविधि समझाई और यात्रियों को बॉटल क्रशर मशीन के उपयोग एवं उससे होने वाले सकारात्मक परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई।
गाजीपुर सिटी स्टेशन के वाटर बूथों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं टीम द्वारा पानी की शुद्धता की जॉच एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन परिसर में पानी सप्लाई की गुणवत्ता हेतु जीवाणुओं की जाँच के लिए नमूना संग्रह किया गया। भटनी रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु कदम उठाते हुए जन -साधारण को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता रैली निकालकर वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक,स्वास्थ्य निरीक्षक समेत सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।