Homeभीलवाड़ाउपखंड कार्यालय बचाओ संघर्ष समिति कल मुख्यमंत्री के नाम का देंगे ज्ञापन

उपखंड कार्यालय बचाओ संघर्ष समिति कल मुख्यमंत्री के नाम का देंगे ज्ञापन

(दीपक राठौर)

बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|आज बन्नी के बालाजी में अभिभाषक परिषद बिजौलियों के आवाहन पर उपखण्ड क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक, व्यवसायिक संघठनो एवं जनप्रतिनिधियो की उपखंड बचाओ के निमित्त बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उपखण्ड कार्यालय को विलोपन होने से बचाने हेतु आगामी रणनीति कायम करने के बाबत् उपखण्ड बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक में उपरमाल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायणलाल धाकड़, किराणा व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज हरसोरा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कमल किशोर, रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, किराड़ समाज अध्यक्ष रामस्वरूप किराड़, पथिक कल्ब अध्यक्ष रवि सोनी, अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष सुमित जोशी, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुराणा, पूर्व अध्यक्ष अनिल धाकड, जि.प.स. अंकित तिवाड़ी, पूर्व पार्षद निलेश नलवाया, विनोद घुसर, रईस मोहम्मद, नरेश सोनी, पूर्व उपसरपंच रूपलाल गोधा, सामाजिक कार्यकर्ता यशवत पुगलिया, योगेश जैन, सुधीर कोतवाल, अनिल धाकड़ व उपखण्ड क्षेत्र से मोतबीर उपस्थित रहे ।
जिसमें उपखण्ड कार्यालय के विलोपन होने पर आम जन पर आर्थिक भार बढेगा, सरकारी कार्यों में बाधा होगी, वही आम जन को अपनी समस्याओ के समाधान हेतु बारबार उपखण्ड कार्यालय के चक्कर काटने पड़ेगे। न्याय एवं शिकायत के निस्तारण में देरी होगी। कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित होगी। सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।

जिसमें संघर्ष समिति द्वारा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कमेटी गठित कर कल दिनांक 17 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड कार्यालय बिजौलियां में समस्त उपखण्ड क्षेत्र वासियो द्वारा दिया जायेगा। इसके उपरान्त उपखण्ड कार्यालय में ही संघर्ष समिति द्वारा कार्यकारणी का गठन कर अग्रिम रणनीति बना कर उपखण्ड कार्यालय को विलोपन से बचाने के लिये विशेष चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही उपखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, महिला शक्ति से आवाहान कर बिजौलियां उपखण्ड बचाओ अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं आने का निवेदन किया|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES