वन लाइफ़ नेचुरल साइक्लिंग क्लब इंडिया के तत्वावधान में होगा आयोजन
भरत देवड़वाल
स्मार्ट हलचल|”पर्यावरण बचाओ, स्वास्थ्य बनाओ” के संदेश के साथ जयपुर से किशनगढ़ तक साइकिल रैली का आयोजन होगा,14 अगस्त को समाज में पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के पवित्र उद्देश्य के साथ, वन लाईफ नेचुरल इंडिया साइकिल क्लब द्वारा एक विशाल साइकिल राइड का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल यात्रा दिनांक 14 अगस्त को जयपुर के प्रतिष्ठित पत्रिका गेट से शुरू होकर किशनगढ़ तक जाएगी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज की जीवनशैली में साइकिल के महत्व को पुनः स्थापित करना है। एक ओर जहाँ यह राइड बढ़ते प्रदूषण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों को अपनाने का संदेश देगी, वहीं दूसरी ओर यह शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम का विवरण:
प्रारंभ स्थल: पत्रिका गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, जयपुर
गंतव्य स्थल: किशनगढ़, अजमेर में
दिनांक: 15 अगस्त
समय: सुबह [7AM] बजे
मुख्य अतिथि : कार्यक्रम का शुभारंभ airport Director द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
हमारा उद्देश्य लोगों की सोच में एक सकारात्मक बदलाव लाना- कैसी मीना चैयरमैन
वन लाइफ नेचुरल साइकिल क्लब जयपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मीना ने बताया, “हमारा लक्ष्य केवल एक साइकिल रैली निकालना नहीं है, बल्कि लोगों की सोच में एक सकारात्मक बदलाव लाना है। हम चाहते हैं कि लोग यह समझें कि साइकिल चलाकर वे न केवल अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि इस धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर जगह बनाने में भी अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। हम सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते हैं।”
इस राइड में शहर के कई साइकिल प्रेमी, पर्यावरणविद, और स्वास्थ्य के प्रति सजग नागरिक हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस नेक पहल का हिस्सा बनें और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।