जल की एक – एक बूंद करती है हमारे प्राणों की रक्षाः एसडीएम शिवरान
बन्शीलाल धाकड़
विश्व जल दिवस पर शेखावत पार्क में जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत विश्व जल दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बड़ीसादड़ी के तत्वावधान में जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन शेखावत पार्क में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कल्पित शिवरान ने कहा कि जल की एक – एक बूंद हमारे प्राणों की रक्षा करती है। एसडीएम शिवरान ने सभी छात्र-छात्राओं को जल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जल की एक-एक बूंद को बचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जल हमारे लिए जितना जरूरी हैं, उतना ही वनस्पति एवं अन्य सभी जीवों के लिए भी महत्वपूर्ण है। एसडीएम शिवरान ने सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण के साथ – साथ मतदाताओं को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने कहा कि स्काउट एक विचार है, स्काउट एक भाव है और स्काउट सेवा का एक जज्बा है। ब्लॉक स्वीप प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को बड़े रोचक तरीके से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने अपने नाना व दादा के परिवार के मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया।
इससे पूर्व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक – बालिकाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से जल है तो जीवन है। जैसी कई पंक्तियां लिख कर जल संरक्षण का संदेश दिया। उपखंड अधिकारी ने इस अवसर पर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का भ्रमण लक्ष्मीपुरा आदर्श गांव में किया गया। जहां पर रैली का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया। रैली के दौरान स्काउट व गाइड अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल है तो कल है आदि स्लोगन लिखे हुए थे। स्थानीय संघ के सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि नेशनल ग्रीन कोर योजना के जन जागरूकता अभियान के तहत इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र – छात्राओं व पचास विद्यालय के प्रभारियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लक्ष्मीपुरा स्कूल की प्रधानाचार्या लक्ष्मी रेगर, स्काउट शिविर संचालक हेमराज रावत, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ बड़ीसादड़ी के सचिव चन्द्रकांत शर्मा, प्रशिक्षक मन्नालाल मेघवाल, मोहन लाल सालवी, रामेश्वर लाल सालवी, किशनलाल जाट, धूलेश्वर डामोर, अमजद खां पठान, गाइड शिविर संचालिका मनोरमा पण्ड्या, भानु गोस्वामी, चेतना लड्ढा, सीमा शर्मा, कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, शिक्षक नवनीत जाट, कब बुलबुल के प्रशिक्षक जवान सिंह मीणा, नितेश वैष्णव, गोपाल मेनारिया, दिलीप प्रजापत व जगदीश शर्मा मौजूद थे।