शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव, बालक-बालिकाओं में नहीं हो कोई भेदभाव :- भागचंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष माली महासभा,
– समाज में विशेष रूप से बालिका शिक्षा को मिले बढ़ावा-शिक्षा के माध्यम से ही समाज सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सकता हैं :- अंकित कुमार सैनी सहायक अभियंता
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड मुख्यालय कस्बा में महात्मा ज्योतिबा फुले समरसता मण्डल उनियारा के तत्वाधान में शुक्रवार को सवाई माधोपुर रोड़ स्थित माली सैनी समाज छात्रावास में देश की प्रथम महिला शिक्षिका समाज सुधारक रही माता सावित्री बाई फुले की 194 वीं जयंती बड़े ही हर्लोउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माता सावित्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माला व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित सैनी सहायक अभियंता बीसलपुर परियोजना तथा अध्यक्षता में भागचंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष माली महासभा राजस्थान व पूर्व जिलाध्यक्ष माली सैनी समाज सवाई माधोपुर रहे। वहीं अन्य विशिष्ट राजूलाल सैनी पूर्व माली समाज अध्यक्ष मांडकला, रामकिशन सैनी ऑल इंडिया सैनी समाज तहसील अध्यक्ष, श्रीमती कैलाश देवी सैनी सेवानिवृत अध्यापिका, कमलेश सैनी, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका उनियारा प्रहलाद सैनी, पूर्व पार्षद चिरंजीलाल सैनी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए, शिक्षा के माध्यम से ही समाज सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सकता हैं, इसलिए अधिक से अधिक बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भागचंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष माली महासभा राजस्थान व पूर्व जिलाध्यक्ष माली सैनी समाज सवाई माधोपुर ने माता सावित्री बाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए इस तरह के शिक्षाप्रद कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, शिक्षा से ही समाज में जागरूकता की अलख जगाई जा सकती हैं, साथ ही कहा कि समाज में फैली हुई सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों का विलुप्त होगा और समाज में नई जागृति आएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कैलाश सैनी सेवानिवृत अध्यापिका ने बताया कि समाज में बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाना चाहिए, बेटियां दो घरों को संवारती है, समाज के उत्थान के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर कार्यक्रम की अन्य मंचासीन अतिथियों में कमलेश सैनी, पूर्व पार्षद चिरंजीलाल सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त कर माता सावित्री बाई फुले की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट रामकिशन सैनी गाडौली ने किया। इस मौके पर सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में माली समाज द्वारा शाम को पौष बड़ा कार्यक्रम भी माली समाज छात्रावास में आयोजित किया गया, जिसमें आए हुए सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर कार्यक्रम में बिरदी चन्द सैनी, चिरंजीलाल सैनी, मोहनलाल, कमलेश, बाबूलाल, पंकज सैनी, लोकेश सैनी, विष्णु, राजू, बाबूलाल, अशोक सैनी, रमेश, विजेन्द्र सैनी, राहुल, हेमराज सैनी, लाला, राजू, सुरेश आदि सहित समाज के कई महिला-पुरूष, बच्चे व सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।