(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल| कस्बे के मानसरोवर जोहड़ स्थित सैनी भवन में शनिवार को माता सावित्री बाई फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सैनी समाज के अध्यक्ष पप्पू राम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों ने माता सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष और महिला शिक्षा व समाज सुधार में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस विशेष अवसर को यादगार बनाने और सामाजिक सरोकार निभाने के लिए सैनी समाज द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में कस्बे के युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और कुल 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। आयोजनकर्ताओं ने रक्तदान करने वाले सभी उत्साही युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल करते हुए सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट किए गए और उन्हें वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर संदीप सैनी, गणेश सैनी, नरेंद्र सैनी, मुकेश, मेघराज, प्रहलाद, पूरण सैनी, ब्रजमोहन, भागीरथ सैनी, नारायण सैनी, मक्खन सैनी, भम्भू सैनी, रामसिंह सैनी, गिर्राज सैनी, रोहिताश सैनी और भागीरथ सैनी सहित सैनी समुदाय के अनेक गणमान्य लोग और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


