मामराज मीणा
–आगजनी-तोड़फोड़,फायरिंग का आरोप
-सवाई चक जमीन पर कब्जे को लेकर देर रात्रि दो पक्षों के बीच विवाद उग्र
-घटना के दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से रोष व्याप्त
स्मार्ट हलचल| विराटनगर पुलिस थाना क्षेत्र के बंधमुजफ्फरपुर गांव में सवाई चक जमीन पर कब्जे को लेकर देर रात्रि दो पक्षों के बीच विवाद उग्र हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। घटना के दौरान दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि एक बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उप जिला चिकित्सालय विराटनगर से जयपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नाजिम अली खान, थाना अधिकारी सोहनलाल, विराटनगर सीओ उमेश निठारवाल व बानसूर सीओ मेगा गोयल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाया जा रहा है कि विवाद किन कारणों से उपजा तथा आरोपों की सच्चाई क्या है फिलहाल मौके पर शांति है


