Homeस्मार्ट हलचलडॉ. खुशाल यादव ने सवाई माधोपुर कलक्टर का किया पदभार ग्रहण,Sawai Madhopur...

डॉ. खुशाल यादव ने सवाई माधोपुर कलक्टर का किया पदभार ग्रहण,Sawai Madhopur Collector post

Sawai Madhopur Collector post

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। करीब दो वर्षाे से सवाई माधोपुर जिले के कलक्टर के रूप में कार्यरत सुरेश कुमार ओला का आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर के पद स्थानान्तरण होने पर सोमवार को नव नियुक्त जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने उनसे पदभार ग्रहण किया।डॉ. खुशाल यादव 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है , जिन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई नई दिल्ली के एआईआईएमएस से की है। जिला कलक्टर के रूप में झुन्झुनू के पश्चात उनकी यह दूसरी जिम्मेदारी है। इससे पूर्व वह राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर भगवान त्रिनेत्र गणेश के पावनधाम के साथ-साथ रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है, यहां भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों से हजारों लोगों की आजीविका चलती है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इन योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रदान करवाना है। इसके साथ-साथ जो व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित हो चुके हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उनकी कहानी बताकर अन्य व्यक्तियों के जीवन में भी खुशहाली लाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि वे यहां के स्थानीय निवासियों के आर्थिक प्रगति के लिए भी निरंतर प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त देशी-विदेशी सवाई माधोपुर आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देना, आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना एवं क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि जिस प्रकार से उन्होंने पूर्व जिला कलक्टर को जिले के विकास में सहयोग, सुझाव प्रदान किए है उसी प्रकार के सुझाव एवं सहयोग की अपेक्षा उन्हें भी है। इस दौरान आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,सचिव राजेश गोयल, प्रदेश प्रतिनिधि राजमल जैन, लोकेश टटवाल,सादाब अली,नईम अख्तर, नरेन्द्र शर्मा, महेश सोनी सहित पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला कलक्टर का पुष्पगुच्छ भेंटकर, अभिनंदन एवं सत्कार किया।
इस दौरान प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त मीडिया कर्मी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हेमंत सिंह, सहायक जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र मीना उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES