क्रिकेट संघ की चयन समिति ने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया चयन, खिलाड़ियों को मिली बधाइयाँ
गंगापुरसिटी/सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का सामना जोधपुर से हुआ, जहां अंतिम समय में हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद सवाई माधोपुर टीम का खेल चयनकर्ताओं की नज़र में रहा और खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीकांत जैन ने बताया कि राजस्थान अंडर-19 चयन समिति ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए सवाई माधोपुर टीम से चार खिलाड़ियों का चयन चैलेंजर ट्रॉफी टीम के लिए किया है। इनमें कृष्ण कुमार गुप्ता, शोएब खान, रक्षित लुनावत और साहिब अभिचंदानी शामिल हैं। खिलाड़ियों के इस चयन पर अध्यक्ष डी.डी. कुमावत, सचिव डॉ. दीपक राज, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष शरद माथुर, मनोज बंसल, सूर्य प्रकाश शर्मा, नीरज मिश्रा, गजराज सिंह, श्रीकृष्ण शर्मा, जयंत जैन, एनोस हरमन, रवि गुर्जर सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने खुशी जताई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


