सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर व बड़लियास कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काली घटाएं छाने के साथ बादलों की तेज गर्जना व तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर शाम तक जारी रहा, सुबह से ही क्षेत्र में तेज गर्मी व उमस में लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे लेकिन दोपहर बाद से क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे आमजन को तपती गर्मी से राहत मिली , वही अक्षय तृतीया पर बारिश के होने से किसानों ने अच्छा शगुन माना, क्षेत्र में कहीं जगह रिमझिम तो कहीं तेज बारिश होने से किसान परिवार भी खेतों की जुताई करने की तैयारी करने लगे हैं, वही तेज हवा के चलने से क्षेत्र में हो रहे शादी समारोह में अन्य कार्यक्रमों में व्यवधान पहुंचा, कहीं जगह पर टेंट उड़ गए ।