Homeभीलवाड़ासवाईपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाएं सम्मानित

सवाईपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाएं सम्मानित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, वहीं कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । सवाईपुर कस्बे में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच महावीर सुवालका, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी अशोक कुमार, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. दिव्या गुर्जर ने ध्वजारोहण किया । वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच महावीर सुवालका, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान मदन श्रोत्रिय, शांतिलाल आचार्य, श्याम सुंदर श्रोत्रिय, भैरुलाल जाट, रामकुमार जाट आदि मौजूद रहे, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच रामू देवी गाडरी ने ध्वजारोहण किया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य नवरतन सिंगलिया, सरपंच रामूदेवी गाडरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, जीएसएस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गाडरी, कालू सिंह शेखावत, शंकर लाल जाट, जोगिंदर सिंह, गायत्री देवी आदि ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान कहीं प्रस्तुतियां दी गई तथा प्रतिभाओं का सम्मान किया । बड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच शिवराज जाट ने ध्वजारोहण किया, वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य दिनेश कुमार तिवाड़ी, सरपंच शिवराज जाट, पूर्व सरपंच देवबक्ष जाट, अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति बद्रीलाल तेली, उप सरपंच शैतान सिंह ने ध्वजारोहण किया । सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच सुनीता शिवराज खटीक ने ध्वजारोहण किया, आकोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच शिवराज जाट ने ध्वजारोहण किया । वही सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गुवारड़ी, रघुनाथपुरा, सबला जी का खेड़ा, गोठड़ा, खरेड़, पीथास, सोलंकिया का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, बोर खेड़ा, कालिरडिया, नोहरा, जित्यास, कांदा, दांथल, अगरपुरा आदि कई गांवों की विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES