सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, कांदा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गुवारड़ी, गोठड़ा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, हाथीपुरा, खजीना, खरेड़ आदि कई गांवों में शुक्रवार आज सुबह बारिश का दौर जारी हुआ, जो दिनभर चलता रहा । क्षेत्र में कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति से बारिश का दौर चला, अल सुबह बारिश के होने से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, बच्चे भीगते हुए स्कूल जाते नजर आए, अल सुबह शुरू हुआ बारिश का दौरा दिनभर रुक-रुककर शाम तक चलता रहा ।।