Homeभीलवाड़ासवाईपुर विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, पोषाहार सहित कई उपकरण व...

सवाईपुर विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, पोषाहार सहित कई उपकरण व अक्षय पेटिका पर हाथ मारा

सवाईपुर विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, पोषाहार सहित कई उपकरण व अक्षय पेटिका पर हाथ मारा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने बुधवार रात्रि को अपना निशाना बनाते हुए विद्यालय के करीब एक दर्जन से अधिक कमरों के तालों को गलेडर से काट काटकर कमरों में रखे कई उपकरण, पोषाहार के गेहूं सहित अक्षय पेटिका व नगदी सहित अन्य कई सामान पर हाथ साफ किया, चोरी की सूचना प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ को दी, सूचना सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि राधेश्याम बियाणी ने मामला दर्ज करवाया कि दीपावली का अवकाश होने के कारण विद्यालय बंद था, यहां पर संविदा कर्मी तैनात था, गुरुवार सुबह संविदा कर्मी मोहनलाल कुम्हार ने फोन करके बताया कि बुधवार रात्रि को चोरों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर कई उपकरण व पोषाहार के समान लेकर गए, इस पर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ विद्यालय में पहुंचे, वहीं पुलिस को सूचना दी, सूचना पर सवाईपुर चौकी से कांस्टेबल मुकेश कुमार, संदीप कुमार व मोतीलाल ने मौका मुआयना किया । चोर विद्यालय से साउंड सिस्टम पूरा सेट, स्पीकर, पोर्टेवल साउंड सिस्टम पूरा सेट, एलईडी-दो, सीसीटीवी कैमरा मशीन-दो, एनवीआर, पीआवी स्विच पावर सप्लाई, राउटर-दो, अक्षय पेटिका जिसमें करीब 50 हजार नकद, इनवर्टर सिस्टम पूरा सेट मय बैटरी-दो, पूराने सधारण रजिस्टर कार्यालय से, इलेक्ट्रॉनिक बेल सिस्टम, कार्यालय अलमारी से 8 हजार नगद, गैस टंकी-3, पुराने पखे-5, नए पखे-2, गेती-2, पावड़ा-8, कुकर 22 लीटर, गेहूं 550 किलो, प्रिटर-1, थासला-12, जाजम-1, बाल्टी-10, कसी-2 सहित अन्य कहीं सामान चुराकर अपने साथ ले गए । चोर विद्यालय में पिकअप या बड़ा चौपाईयां वाहन लेकर आए, जिसके टायरों के निशान विद्यालय परिसर में मिले, वही चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने साथ लेकर गए ताकि उनके कैमरे से पकड़ में नहीं आए, वही चोरों ने कमरों के ताले को गलेंडर मशीन से काटे । बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाया गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES