सवाईपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों ने लिया भाग
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बुधवार को सवाईपुर कस्बे में SFAC द्वारा संचालित कोटड़ी हरित कृषि प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सवाईपुर की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो से आए दर्जनों किसानों ने भाग लिया । नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड ( एनसीडीईएक्स/एक्सचेंज ) के अधिकारी बृजेश सिसोदिया व दीपक गुप्ता, समदर्शी ग्रामीण विकास संस्थान झालावाड़ निदेशक बालमुकुंद बैरागी, कृषि पर्यवेक्षक सवाईपुर किशन लाल गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक उदलियास रामावतार, कृषि पर्यवेक्षक बड़लियास सत्येंद्र कुमार, कृषि पर्यवेक्षक रेड़वास ब्रजमोहन आदि उपस्थित रहे | एनसीडीईएक्स बृजेश सिसोदिया एवं दीपक गुप्ता ने बताया कि एनसीडीईएक्स पर अपनी फसल का उचित मूल्य कैसे प्राप्त कर कम खर्चे में अधिक उत्पादन कैसे करें व बाजार से कम मूल्य पर खाद भी दवाई किसान उत्पादक संगठन FPO से कैसे प्राप्त करें, वह इस संगठन से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती में नवाचार कैसे लाएं, इस बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया व कोटड़ी हरित कृषि प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड डायरेक्टर भीम सिंह राजपूत ने आए सभी उपस्थित अधिकारी एवं किसानों का अभिनंदन किया और FPO के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, मीटिंग में लगभग 100 किसान उपस्थित रहे ।।