सवाईपुर में माय भारत के साथ दिवाली कार्यक्रम आयोजित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत भीलवाड़ा द्वारा दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया । पिछले चार दिनों से चल रहे कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग, चिकित्सा विभाग के साथ सहयोग एवं दीपावली के उपलक्ष में मार्केट में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक एवं माय भारत प्रतिनिधि शुभम ओझा ने बताया कि तहसील क्षेत्र सवाईपुर के मुख्य बाजार में दिवाली के उपलक्ष में स्वयंसेवकों द्वारा सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथि हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन सुथार, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान चावंडिया के सचिव राधेश्याम जाट, सक्रिय स्वयंसेवक लवेश जैन, व्यवसायी मुकेश कुमार श्रोत्रिय रहे । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सवाईपुर के मुख्य बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम किया एवं प्लास्टिक सहित अन्य कचरा एकत्रित किया । कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा रचित कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले चेतन सुथार, सांवरमल वैष्णव, देवेंद्र सुथार को स्मृति चिह्न दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को डायरी पेन एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के बैग वितरित किए गए । कार्यक्रम के तृतीय सत्र में माय भारत को एक वर्ष होने पर कार्यक्रम संयोजक शुभम ओझा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को माय भारत से जुड़कर सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में रुचिका कंवर राणावत, हर्षिता साहू, मनभर सुथार, सुनील जाट, अविष्कार सालवी सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।।