Homeभीलवाड़ासवाईपुर में मातृ दिवस मनाया, मां व बच्चों की कई प्रतियोगिता आयोजित

सवाईपुर में मातृ दिवस मनाया, मां व बच्चों की कई प्रतियोगिता आयोजित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी रोड पर स्थित पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, इस दौरान मां व बच्चों की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं सहित सभी माता का सम्मान किया गया । पब्लिक स्कूल में रविवार को विश्व मातृ दिवस मनाते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से 66 माताओं तथा 78 बच्चों ने भाग लिया, इस दौरान निबंध, चित्रकला, कविता, दौड़, चौक दौड़, डांस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीकांत व्यास व कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री रहे । कार्यक्रम में छात्र-माता दौड में शिवन्या डांड प्रथम व पवन नरूका द्वितीय स्थान पर रहे । माता दौड में सुमन कंवर प्रथम व नौसर जाट द्वितीय स्थान पर रही । डांस में नव्या कंवर प्रथम व आस्था शर्मा, अनुष्का शर्मा, अवंतिका शर्मा द्वितीय स्थान पर रही । निबंध प्रतियोगिता में कनिष्का धोबी प्रथम व स्वास्तिक सोमानी द्वितीय स्थान पर रही । कविता में अक्षत मालवीय प्रथम व अंजलि जाट द्वितीय स्थान पर रही । चित्रकला में कनिष्क धोबी प्रथम व आरोही सोमानी द्वितीय स्थान पर रही । अतिथियों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुई सभी माताओं को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि व्यास व शास्त्री ने संबोधित करते हुए मां के महत्व के बारे में बताया । संस्थापक शंकर लाल सोमानी ने सभी माताओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया । वही डॉ. रविंद्र अग्रवाल, डॉ. विकास सोमानी व संस्था प्रधान जीवन सिंह शक्तावत में भी मातृ दिवस पर संबोधित करते हुए मां की महानता बताई और बताया कि मां से ही बच्चे का जीवन होता है, मां बच्चे की पहली गुरु होती है, साथ ही मां के शब्द की महानता को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में मंच का संचालन माया शर्मा ने किया । मातृ दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होकर होने पहुंची माता के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES