सवाईपुर ( सांवर वैष्णव):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, खजीना, होलिरडा, कांदा, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों में शुक्रवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की, घरों में दीप जलाकर पर्व को मनाया गया, सवाईपुर कस्बा रोशनी से नहाया हुआ, लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरफ सजाया हुआ था, सुबह से ही मां लक्ष्मी व श्री गणेश का पूजन कर घर परिवार में सुख-समृद्धि व धन-धान्य तथा खुशहाली की कामना की, युवाओं ने पर्व पर जमकर आतिशबाजी की। वहीं सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई, बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही, शुक्रवार को दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया, सभी लोगों ने माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना की, आतिशबाजी का खूब मजा लिया, लोगों ने परिवार के साथ मिलकर आनन्द व उत्साह के साथ त्योहार का लुत्फ उठाया ।।