सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में सावन के पहले सोमवार को शाम होते होते आधा घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला, जिससे सड़कों पर पानी सरपट दौड़ने लगा, शाम 5:00 बजे आसमान में काली घटाएं छा गई, जो कुछ देर बाद झमाझम बारिश के रूप में शुरू हुई, बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, सुबह से ही उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था लेकिन शाम को हुई बारिश ने लोगों को राहत दी वही बारिश फसलों के लिए भी लाभदायक होगी, झमाझम बारिश के होने से खेतों में भी पानी भर गया ।