हीट वेव से बचाव हेतु सांवलिया जी मंदिर मंडल कर रहा है पानी की पर्याप्त व्यवस्था,Sawaliya Ji temple system to protect from heat wave
महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले यात्रियों हेतु मंदिर मण्डल द्वारा वर्तमान में जारी गर्मी, हीट वेव से बचाव हेतु कुरेठा नाका से सिंहद्वार तक टेंट लगवाए गए है। यात्रियों के पानी पीने के लिए कॉरीडोर में शुद्ध शीतल जल के केंपर रखवाए गए है तथा कॉरीडोर में बड़े कुलर लगवाए गए है एवं कॉरीडोर में फर्श पर कारपेट बिछवाई गई है। जिससे यात्रियों को गर्मी से राहत मिलें। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को गर्मी से राहत हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मण्डफिया ग्राम की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है ताकि यात्रियों को गर्मी में आवागमन में असुविधा न हो। गौशाला में गायों पर पानी का छिड़काव करवाया गया, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलें।