रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी में जैन युवा शक्ति द्वारा श्री गोपाल गौशाला में सवामणि कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर में आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनिद्वय निष्पक्षसागर व निस्पृहसागर महाराज चातुर्मास हेतु विराजमान है, जिनकी प्रेरणा से समाज के सभी युवाओं द्वारा मुनिद्वय का आशीर्वाद प्राप्त कर बाइक रैली निकालते हुए श्री गोपाल गौशाला पहुंचकर सवामणी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गायों व गौवंशों को हरा चारा सहित औषधिय सामग्रियां खिलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन युवा शक्ति के युवकगण व समाजजन मौजूद रहे।