—>जिले के अशोक कुमार सैनी का कार्यक्रम में किया स्वागत सम्मान ।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट रविवार को देहली रोड पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर परिसर में प्रगतिशील दिव्यांग मंच जयपुर राजस्थान की ओर से सावन भादों दिव्यांग स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंच के संयोजक लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यागता के क्षेत्र में कार्य वह खेल जगत में अपना नाम रोशन कर राजस्थान का नाम किया है ऐसी प्रतिभाओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया है ।
उनियारा निवासी अशोक कुमार सैनी स्वयं दिव्यांग है और वर्तमान में दिव्यांगजन कल्याण समिति टोंक के उपसचिव पद पर कार्यरत हैं दिव्यांग पेरा खेलों में खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर चुके हैं जिनको कई बार तहसील, जिला, राज्य स्तर पर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। सैनी स्वयं दिव्यांग खेल में रुचि होने के कारण राज्य स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है जिससे उनको खेल जगत में मेडल भी प्राप्त हुए हैं ।राजस्थान प्रदेश के कई जिलो के दिव्यांगजन, समिति के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। इस कार्यक्रम में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल और सिलाई मशीन वितरण किया गया ।उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांग जन और कार्यक्रम के भामाशाहो का स्वागत किया गया। सभी दिव्यांग जनों को कार्यक्रम का विशाल ग्रुप फोटो नि:शुल्क यादगार पलो के रूप में वितरण किया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों ने सुंदर प्रस्तुति भी दी गई।