बूंदी-स्मार्ट हलचल|राठौर तेली समाज महिला मंडल बूंदी द्वारा शनिवार को नैनवा रोड स्थित होटल शगुन मैं सावन महोत्सव पूरे जोश से लहरिया ओर सोलह श्रृंगार से अलंकृत होकर मनाया गया । समाज की सभी नारी शक्ति ने समाज को एक संदेश दिया को हम सब एक है। सावन महोत्सव की टीम निशा सालीवाल महिला जिलाध्यक्ष, अनुराधा साहू प्रदेश महिला संगठन महामंत्री, ममता अजमेरा महिला अध्यक्ष बूंदी, संध्या राठौर, संगीता मंगरेदा द्वारा यह भव्य आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि अनुपमा मोदी , वर्षा पटेल, सुनीता राठौर जयपुर, नन्दकंवर राठौर, चित्रा राठौर डाबी, कुसुमलता राठौर, ममता साहू कोटा, ममता राठौर केशवराय पाटन, रामकन्या राठौर मांडलगढ़, पूजा चन्द्रवाल बिजौलिया से पधारे।
सावन महोत्सव में बालिका वर्ग से लेकर बुजुर्ग वर्ग की महिलाओं ने प्रतियोगिता में सभी महिला और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया