भीलवाड़ा । अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ भीलवाड़ा द्वारा माँ दधिमथी मंदिर में लहरिया प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें दाधीच समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया ।
मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया की तीन जजों की टीम द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर लहरीया की पोशाक पहन रखी थी और सज धज कर बारी-बारी से रैंप वॉक किया। प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया एवं अपने सिलेक्टेड गानों पर नृत्य भी किया। महिला अध्यक्षा सावित्री दाधीच ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग में अलग-अलग प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। 25 से 35 आयु वर्ग में अंकिता जी शर्मा अक्षिता जी शर्मा 35 से 40 आयु वर्ग में आशा जी दाधीच ममता जी दाधीच 40 वर्ष से ऊपर प्रीति जी शर्मा सुमन जी आचार्य मंजू लता जी भट्ट सरोज जी दाधीच और सुमित्रा जी शर्मा ने भाग लिया । प्रमुख निर्णायक श्वेता शर्मा डॉ प्रतिभा आचार्य सुमित्रा दाधीच का सहयोग रहा । इस अवसर पर सावित्री शर्मा, दुर्गेश, नंदिनी, श्रद्धा आचार्य, डॉक्टर तरुणा जोशी, दीप्ति शर्मा, मनोहर शर्मा, नीतू शर्मा, सुधा शर्मा, वर्षा शर्मा, मधु शर्मा, विमल पाटोदिया आदि का सहयोग रहा। छोटे बच्चो की भी प्रतियोगिता करवाई ओर उन्हें भी पुरुस्कार दिया गया। अंत मे महिला अध्यक्षा सावित्री दाधीच ने सबका आभार प्रकट किया
कार्यक्रम के पश्चात सामुहिक स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।