गंगोत्री धाम लाछुड़ा में उमड़ा उत्साह और उमंग का संगम ।
धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा |स्मार्ट हलचल|तेरापंथ महिला मंडल, भीलवाड़ा द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में “गेट-टु-गैदर” कार्यक्रम का आयोजन गंगोत्री धाम अभिनव तालाब, लाछुड़ा ग्राम में संपन्न हुआ।तेरापंथ भवन, नागोरी गार्डन में विराजमान साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी (ठाणा-4) के मंगल पाठ श्रवण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमे मंडल की सौ से भी अधिक सदस्याएँ बस द्वारा लाछुड़ा के लिए रवाना हुईं। गंगोत्री धाम पहुँचकर सभी ने शिव मंदिर और शनि मंदिर के दर्शन कर धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान मिशन पर सार्थक चर्चा की गई। तत्पश्चात विविध प्रतियोगिताएँ, रोचक गेम्स, आध्यात्मिक हाउजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतिया हुई । सभी बहनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई । विजेता रहे प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गेट-टु-गैदर का आयोजन मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल एवं मंत्री सुमन लोढ़ा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सौ बहनों की सक्रिय भागीदारी रही। अध्यक्ष अमिता बाबेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, विशेष रूप से लाछुड़ा ग्राम के सरपंच सुमन मेवाड़ा एवं ताराचंद मेवाड़ा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मैना काठेड़, उपाध्यक्ष अनीता हिरण, सहमंत्री सुमन दुगड़, शिल्पा चौधरी, कोषाध्यक्ष मंजूलता नाहर, प्रचार प्रसार मंत्री अनीता सिंघवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में मंडल की संयोजिका आशा भलावत, नीतू सुतरिया, शिल्पा चौधरी, शोभना सिरोहिया, मधु ओस्तवाल, नयना गोखरू, स्नेहलता झाबक समेत मंडल की कई बहनों का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया, मंत्री योगेश चंडालिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, राजेश चोरड़िया, वरुण पितलिया, कमलेश चोरड़िया, लाछुड़ा सभा अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष सहित मंडल की बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थिति थी ।