भीलवाड़ा । सावन माह के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालय हर हर बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हो गए । जिले के महादेव मंदरो पर सुबह 4 बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । भगवान महादेव के शिवलिंग पर गंगाजल द्वारा सहस्त्रधारा छोड़ी गई । श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र ,धतूरा, घी शहद और शर्करा द्वारा अभिषेक किया गया । लंबे अरसे बाद सावन के महीने की सोमवार से शुरुआत हुई है । सावन के महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए विशेष माना जाता है । पहली सोमवारी को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पाड़ा । हरनी महादेव मंदिर, पातोला महादेव, आदरशीला, नीलकंठ महादेव मंदिर सहित जिलेभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । महिला, पुरुष, बच्चे, जवान,बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आए । कावड़िये गंगाजल लेकर पहुंचे । शिवालय भगवान भोले शंकर के जयघोष से गुंजायमान हो गए । श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए भंडारे भी लगाये । जगह-जगह स्टॉल लगाकर भोग प्रसादी वितरित की गई ।
शुभ संयोग,सोमवार से शुरू सोमवार को समापन
विगत लंबे समय बाद सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई है । सोमवार को ही सावन के महीने का समापन होगा । इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने के लिए मिलेंगे । लंबे अर्से बाद ऐसा संयोग हुआ है कि सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से होकर सोमवार को ही समापन होगा ।