रोहित सोनी
आसींद । आसींद के बरसनी में सावन के अंतिम सोमवार को आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला, जब 151 कावड़िए साडू माता की बावड़ी से पवित्र जल लेकर बरसनी की नई आबादी स्थित शिव मंदिर पहुँचे और भोलेनाथ का अभिषेक किया। यात्रा की शुरुआत भक्ति भाव से ओतप्रोत रही, और मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। शिव भक्तों ने भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य कर अपनी भक्ति व्यक्त की, जिससे वातावरण शिवमय हो उठा। कावड़ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो “बोल बम”, “हर हर महादेव” जैसे जयकारों से रास्ते को गुंजायमान करते रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।