सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गोठड़ा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, खरेड़, कांदा, अगरपुरा आदि कई गांवों में सावन के अंतिम सोमवार को शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ सुबह से लगी हुई है, शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर भगवान की पूजा अर्चना कर बिलपत्र, आक, धतूरा व फूलों से शिव प्रतिमा का श्रंगार कर रहे हैं, शिवालय हर हर महादेव, ओम् नमः शिवाय, बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठे । वही भोलेनाथ से परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।